UPI Payment सिस्टम अब भारत के बाहर भी चलेगा। जानिए कौनसे देश में मान्यता मिली है।

UPI यह एक एनपीसीआई द्वारा विकसित की गई भुगतान प्रणाली है । जिसमे यूजर अपने फोन किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर के पेमेंट दे सकता है । यूपीआई मुख्य दौर पर बाजार से छोटी मोटी चीज़े खरीदने में काम आता है । डिजिटल इंडिया के जमाने में सब युवा पीढ़ी यूपीआइ के नुसार पेमेंट कर रहे । यह तक की सब्जीवाला , दूधवाला , जनरल स्टोर वाला UPI payment का इस्तेमाल करो ऐसा सलाह दे रहे है।

UPI Payment
UPI Payment QR code

UPI Payment का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

UPI रजिस्टर करने के लिए सिमकार्ड की जरूरत होगी। अगर सिमकार्ड नही होगा तो UPI एप काम नही करेगा । किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करके के आप अपने बैंक से पैसे भेज सकते है। सबसे पहले आपको UPI ID बनाना पड़ेगा। उसके जरिये आप अपने मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

UPI से पहले कोनसे पेमेंट सिस्टम मौजूद थे ?

UPI से पहले RTGS NFET IMPS ऐसे कई पेमेंट method मौजूद थे। आइये जानते है ये पेमेंट सिस्टम कैसे काम करते थे।

RTGS पेमेंट सिस्टम में आप अपने बैंक से २ लाख से अधिक का व्यवहार कर सकते है।

NFET पेमेंट सिस्टम में आप अपने बैंक से २ लाख से कम का व्यवहार कर सकते है।

IMPS पेमेंट सिस्टम में आप अपने बैंक से छोटे मोटे व्यवहार कर सकते है। लेकिन ये व्यवहार करने के लिए आपको सबसे पहले जिस व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने है उस व्यक्ति के डिटेल्स डालने पड़ते थे।

IMPS पेमेंट सिस्टम में आप अपने बैंक से छोटे मोटे व्यवहार कर सकते है। लेकिन ये व्यवहार करने के लिए आपको सबसे पहले जिस व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने है उस व्यक्ति के डिटेल्स डालने पड़ते थे। ये सारा प्रोसेस करने के लिए कम से कम १० मिनिट का वक्त लगता था । इसलिए npci ने upi Method २०१६ में लांच कर दिया।

UPI पेमेंट method कोनसे देशो में लागु किया गया है ?

UPI पेमेंट method जिन व्यापारियो QR कोड का पेमेंट स्वीकार करते थे वो अभी UPI पेमेंट्स को भी स्वीकार करेंगे।

सिंगापूर
मलेशिया
थाईलैंड
फिलीपीन्स
विएतनाम
कम्बोडिआ
होन्ग कोंग
ताइवान
साउथ कोरिया
जापान

UPI पेमेंट्स के कई सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है जैसे की phonepay, गूगल पे , भीम UPI और Paytm. इन सभी ऍप को सबसे पहले रजिस्टर करना पड़ेगा।

1 thought on “UPI Payment सिस्टम अब भारत के बाहर भी चलेगा। जानिए कौनसे देश में मान्यता मिली है।”

Leave a Comment