Hyundai Motor Company के द्वारा सबसे बड़ी न्यूज़। ७,००० करोड़ रूपये पुणे में इन्वेस्ट करेंगे।

Hyundai Motor Company 7000 crore project : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है की सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया महाराष्ट्र के पुणे में 7000 करोड़ रुपए निवेश करेगी। ये information उन्होंने अपने official X द्वारा शेयर की है।

महाराष्ट्र में जो वेदांत फॉक्सवैगन प्रोजेक्ट गुजरात में शिफ्ट करने पर विरोधी पार्टी ने मौजूदा पार्टी के खिलाफ बहुत बड़ा हंगामा किया था । उसके बाद विरोधी पार्टी ने कुछ प्रोजेक्ट गुजरात को ले जाने पर नाराजी व्यक्त की थी । इस बीच देवेंद्र फडणवीस ने हुंडई प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में लाने से उनकी बोलती बंद कर दी ।

image – X -Devendra Fadnavis

 

Hyundai Motor Company के आने से लाभ –

पुणे में ऑटोमोबाइल हब होने के बावजूद टाटा ग्रुप के कई सारे प्रोजेक्ट है उनसे कई युवकों को रोजगार प्राप्त होता है । ऐसे में हुंडई प्रोजेक्ट पुणे में लाने से और भी ज्यादा रोजगार के अवसर निर्माण किए जाएंगे ।

फडणवीस हुंडई के मेनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर से मिले थे। उन्होंने Hyundai Motor Company प्रोजेक्ट लाने में सरकार की मदत मांगी और इसको इंप्लीमेंट करने के जो भी आवश्कता होगी वो पूरी करनी का वचन भी दे दिया। उनके साथ हाथ मिलाते हुए उन्होंने फोटो X पर शेयर किए है।

देवेंद्र फडणवीस ने हुंडई प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में लाने के लिए उन्होंने उनका स्वागत किया । और इस प्रोजेक की वजह से सकारात्मक परिणाम मिलेगा ऐसी उन्होंने आशंका व्यक्त की जैसे की नया रोजगार निर्माण करना और उस विभाग में आर्थिक रूप से बढ़ावा देना ।

हुंडई के ऑफिसर ने कहा कि वे अगले सप्ताह इस प्रोजेक्ट के बारे में महाराष्ट्र गवर्नमेंट से विस्तार से चर्चा कर उनके हस्ताक्षर लेगे।

अगस्त में हुंडई ने एक्विजिशन और असाइनमेंट संबंधित GM प्लांट के एग्रीमेंट पर साइन किया थे । API (Asset purchase Agreement) ये संस्था भूभाग हस्तांतरण, बिल्डिंग्स और मशीनरी और इक्विपमेंट में कार्य करती है ।

Society of Indian Automobile Manufacturers के अनुसार अप्रैल दिसंबर के दौरान हुंडई ने अपने तमिलनाडु स्थित 586,610 यूनिट्स और एसयूवी मैन्युफैक्चर किए थे । और हर साल इसमें 10 % की वृद्धि हो रही है ।

देवेंद्र फडणवीस ने अपने X द्वारा लिखे गए पोस्ट में कहा की “उन्होंने मुझे पुणे के तलेगांव में हुंडई के 7,000 करोड़ रुपये के निवेश से अवगत कराया। उन्होंने विभिन्न पहलुओं पर सलाह और सहायता भी मांगी और मैंने उन्हें हमारी सरकार की ओर से आसान कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया”

Leave a Comment