Hanuman movie 2024 : प्रशांत वर्मा द्वारा प्रदर्शित Hanuman movie 2024 ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाका कर दिया है। इस मूवी अभी तक अच्छी धनराशि प्राप्त की है। हनुमान मूवी USA के बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। गुंटर करीम फिल्म जिसमे महेश बाबू सुपरस्टार ने काम किया है। हनुमान फिल्म उसके भी आगे निकल चुकी है।
भारत में ये फिल्म अबतक ५० करोड़ कमाई कर चुकी है। लगभग सभी थिएटर में हाउसफुल का बोर्ड लगाया जा रहा है। इस मूवी ने हिंदी और तेलगु भाषा में अच्छी खासी कमाई कर ली है। हनुमान फिल्म में Teja Sajja ने अभिनेता के रूप में काम किया है। बताया जा रहा है ये फिल्म सोमवार तक १०० करोड का मार्क क्रॉस कर सकती है। इतना ही नहीं इस मूवी ने KGF Chapter १ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। ऋषब शेट्टी की कांतारा फिल्म भी सोमवार तक १०० करोड़ का मार्क क्रॉस नहीं कर पायी थी।
अगर हम स्टारकास्ट की बात करे तो हनुमान फिल्म में तेज्जा सज्जा ने अभिनेता की भूमिका की है। और प्रमुख अभिनेत्री के रूप में Amritha Ayer ने काम किया है। उनके दिग्दर्शक ने मीडिया को बताते हुए कहा की ये फिल्म मकर संक्रांत के अवसर पर प्रदर्शित हुई है। संक्रांत के दिन पतंग उचाई की तरफ जाती वैसे ही ये फिल्म अपने दम पर उचाई से बात करेगी।
अगर अभी तक आपने हनुमान मूवी का ट्रेलर नहीं देखा है तो निचे दिए गए लिंक से अप्प देख सकते है।
आपको बता दे की इस फिल्म के प्रे इवेंट में मेगास्टार चिरंजीवी ने कहा था की डायरेक्टर हर टिकट में से ५ रूपए अयोध्या के राम मंदिर में दान करेंगे। उन्होंने शुरवाती फिल्म के संग्रह से १४ लाख रूपए दान कर दिए है।