Citroen C3 Aircross 2024 : फ्रेंच की कार उत्पादन कंपनी सिट्रॉन ने अपनी नई ऑटोमैटिक एसयूवी लॉन्च कर दी है । ये एसयूवी भारतीय लोगो के लिए अफॉर्डेबल प्राइस में मिलेगी । इस एसयूवी की किम्मत 12 लाख 84 हजार रूपये बताई जा रही है ।
Citroen C3 Aircross एसयूवी कार भारतीय कस्टमर को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है । Citroen C3 Aircross इस एसयूवी कार में सिट्रोन कनेक्ट ये फीचर दिया जिसमे रिमोट इंजिन स्टार्ट , रिमोट एसी pre कंडीशनिंग ऐसे कई सारे 40 + फीचर्स दिए है ।
Citroen C3 Aircross 2024 : Features
आपको बता दे की ये एसयूवी कार एक लीटर में 17.6 किमी डिस्टेंस कर करेगी । ऐसा कंपनी ने दावा किया है । ये कार 53 शहरो के 58 शोरूम में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा है कि “हम नवीनता, फीचर्स और प्राइस पर एक साथ काम कर रहे है । Citroen C3 Aircross कार चलने में सबसे आरामदाय है । इस चीज की हम गैरेंटी देते है ।” ये गाड़ी पुणे में प्रस्तुत की गई है ।