Apple Vision Pro : सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी। ऐसे फीचर्स जो आपके होश उड़ा दे।

Apple Vision Pro : लम्बे समय के बाद एप्पल ने अपना सबसे कीमती और टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण प्रोडक्ट जिसका सब लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे जिसकी की प्रे बुकिंग शुरू कर दी है। एक ऐसा प्रोडक्ट जिसकी सबको तलाश थी। वो प्रोडक्ट अब मार्किट में आ चूका है।

Apple Vision Pro
Apple Vision Pro

एप्पल ने Apple Vision Pro 3D AR VR (Virtual reality) डिवाइस को लांच करते हुए ज्यादातर उन्होंने मनोरंजन सुविधाो पर ज्यादा बहुत ज़्यादा विशेष रूप से फोकस किया है। कई नई तकनिकी का उपयोग करते हुए उन्होंने कहा है की Apple Vision Pro डिवाइस गेम्स और दस लाख से अधिक ऍप्लिकेशन्स से सलग्न होगा। इस डिवाइस में आधुनिक और सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।

Apple Vision Pro VR (वर्चुअल रियलिटी) असल में क्या होता है ?

अगर आपको कम शब्दों में बताते दे की VR क्या होता है – एक कंप्यूटर द्वारा ऐसा वातावरण प्रतीत होता है की जिसमे दृश्य और वास्तु वास्तविक रूप में हमें दिखाई देता है। जिससे (यूजर) को लगता है की वो अपने एक दुनिया में है। हर चीज जो हमें दिखाई देती है ऐसा लगता है वो असल में आपके सामने है। उसे आप करीबी से महसूस कर रहे हो।

AR और VR में अंतर क्या है ?

ऑगमेंटेड रियलिटी(AR) ऑगमेंटेड रियलिटी वास्तविक दुनिया का उपयोग करता है। जबकि VR (वर्चुअल रियलिटी) पूरी तरह से आभासी होता है। VR (वर्चुअल रियलिटी) के लिए हेडसेट डिवाइस की आवश्यकता होती है। लेकिन ऑगमेंटेड रियलिटी(AR) को स्मार्टफोन से एक्सेस किया जाता है।ऑगमेंटेड रियलिटी(AR) आभासी और वास्तविक दुनिया का बढ़ावा देता है। जबकि VR (वर्चुअल रियलिटी) काल्पनिक वास्तविकता को बढ़ावा देता है। इस दोनों टेक्नोलॉजी से हम वर्चुअल रियलिटी में अंदर के साथ साथ बाहर की दुनिया को भी काल्पनिक रूप से एन्जॉय कर सकते है।

किस मटेरियल से बना है Apple Vision Pro :

विज़न प्रो का ग्लास वाला पैनल मेटल बॉडी का बना हुआ है। अंदर की तरफ दो स्क्रीन दी है। जिसको आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है। इस डिवाइस को आप मैक और आईफोन से कनेक्ट कर के स्क्रीन की साइज को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है।

Apple vision Pro AR VR

Processor –

Apple Vision Pro Processor

एप्पल के इस डिवाइस में M 2 और R 1 चिप का यूज़ किया गया है। आपको बता दे की R 1 प्रोसेसर में सबसे तेज प्रोसेसिंग का इस्तेमाल किया गया है। इस डिवाइस में अल्गोरिथम और इमेज सिग्नल प्रोसेसिंग को सेंसर और माइक्रोफोन इनपुट को समजने के लिए बनाया गया है।

एप्पल के सीईओ ने अपने ऑफिसियल X अकाउंट पर इस प्रोडक्ट के प्रे बुकिंग की annoucement की है।

 

Apple Vision प्रो में खुद का aapstore लॉन्च किया है। जिसमे १० लाख से भी अधिक ऍप्लिकेशन्स है। इसमें से ज्यादातर अप्प्स ३ डी के है। आप इस ऍप्लिकेशन्स से पूरी इमेज का अनुमान लगाया जा सकता है। मेटा, सैमसंग और अन्य कई सारी कंपनीनो एलान कर दिया है की वो भी अपना VR प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस वजह से प्रतियोगिता बहुत है बढ़ सकती है।

अगर हम Apple Vision प्रो डिवाइस के प्राइस रेंज की बात करे तो ये प्रोडक्ट आपको ३४९९ अमेरिकी डॉलर यानी २,८०,००० रूपए मिलने की उम्मीद दी जा रही है। प्रे बुकिंग की आर्डर अभी फ़िलहाल के अमेरिका में शुरू हो चुकी है। और अनुमान लगाया जा रहा है की जून के महीने तक ये प्रोडक्ट लगभग सभी देशो में विस्तृत रूप से बेचा जा सकता है। मार्किट में अभीतक ऐसा कोई भी प्रोडक्ट नहीं है इसकी वजह से एप्पल ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कर सकता है। और अनुमान लगाया जा रहा है की एप्पल ये प्रोडक्ट ६०००० से ८०००० यूनिट उत्पादन कर रहा है।

1 thought on “Apple Vision Pro : सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी। ऐसे फीचर्स जो आपके होश उड़ा दे।”

Leave a Comment