Citroen C3 Aircross 2024 : 7 सीटर SUV हुंडई क्रेटा से बेहतर। फ़ीचर्स।

Citroen C3 Aircross 2024 : फ्रेंच की कार उत्पादन कंपनी सिट्रॉन ने अपनी नई ऑटोमैटिक एसयूवी लॉन्च कर दी है । ये एसयूवी भारतीय लोगो के लिए अफॉर्डेबल प्राइस में मिलेगी । इस एसयूवी की किम्मत 12 लाख 84 हजार रूपये बताई जा रही है ।

Citroen C3 Aircross एसयूवी कार भारतीय कस्टमर को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है । Citroen C3 Aircross इस एसयूवी कार में सिट्रोन कनेक्ट ये फीचर दिया जिसमे रिमोट इंजिन स्टार्ट , रिमोट एसी pre कंडीशनिंग ऐसे कई सारे 40 + फीचर्स दिए है ।

Citroen C3 Aircross 2024
Citroen C3 Aircross 2024 : Features

आपको बता दे की ये एसयूवी कार एक लीटर में 17.6 किमी डिस्टेंस कर करेगी । ऐसा कंपनी ने दावा किया है । ये कार 53 शहरो के 58 शोरूम में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा है कि “हम नवीनता, फीचर्स और प्राइस पर एक साथ काम कर रहे है । Citroen C3 Aircross कार चलने में सबसे आरामदाय है । इस चीज की हम गैरेंटी देते है ।” ये गाड़ी पुणे में प्रस्तुत की गई है ।

Citroen C3 Aircross 2024 : Engine

5 टर्बो पेट्रोल इंजिन जो की आपको 160 हॉर्सपावर और करीब 250 mile के आसपास का टॉप देता है| तो वो चीज एक अलग मामला है लेकिन फिर ये अपने साइंस के हिसाब से ये चीज देगी वो चला के पता चलेगा | आपको अंदर का डैशबोर्ड देखेंगे थोड़ा-थोड़ा मॉडल भी लगेगा थोड़ा थोड़ा रेट्रो भी लगेगा और सही से इस साइड देखेंगे प्लास्टिक का क्वालिटी सही है।
हमने देख लिया की जो फाग लैंप और ये चीज प्रॉपर राखी गई है। बस जो लाइटिंग एलईडी के साथ आनी चाहिए थी वो मिस करेगी गाड़ी यहां पर आपको जो व्हील्स मिलेंगे 17 इंच की मिलते हैं 21560 रेडियल 17 के टायर मिलेंगे आगे डिस्क ब्रेक है सस्पेंशन ट्रैवल रखा गया है। ज्यादा बड़े-बड़े नहीं हैं थोड़े से और बड़े होते हैं। तो और ज्यादा ऑफ लोडिंग कर सकती थी। ये गाड़ी के सस्पेंशन का आर्टिकल और बढ़िया है।

Leave a Comment