Kartik Aryan ने अपनी ड्रीम कार खरीदी करके किया अपना सपना साकार। जानिए कार की किम्मत।

Kartik Aryan : अपने लुक्स और स्टाइल से अपने चाहने वालो को प्रभावित करने वाले कलाकारों में से एक कार्तिक आर्यन रहे है। उन्होंने रेंज रोवर एसयूवी खरीद कर अपने कार कलेक्शन को शानदार बनाया है । पहले से उनके पास काफी सारी गाडियां मौजूद है। रेंज रोवर SV खरीदने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

Kartik Aryan का कार कलेक्शन –

कार्तिक आर्यन को पहले से ही गाड़ियों का शोक रहा है । उनको पास ऐसे ही कई लक्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है । उनके पास Lamborghini Urus Capsule, Porsche 718 Boxster, Mini Cooper S, BMW 5 series 520 d और McLaren GT ये सारी आलीशान गाडियां है । वो आलीशान गाड़ियों का शोक रखने के साथ साथ अपने फिल्मी करियर में भी उतने ही एक्टिव रहते है।

कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर कार की फोटो शेयर करके उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा की “हमारी रेंज अब बड़ी हो गयी है। ” ये फोटो उनके अपने प्यारे कटोरी नाम से चर्चित कुत्ते के साथ शेयर किया है।

RANGE ROVER SV कार की क़ीमत क्या है ?

वैसे देखा जाए तो आलीशान गाड़ी की कीमत करोड़ों के घरों में होती है । अगर हम कार्तिक आर्यन RANGE ROVER SV की बात करे तो यह कार 6 करोड़ रुपए में आ जाएगी । इस कार कई ऐसे फीचर्स दिए गए जो बाकी गाड़ियों में देखने के लिए नहीं मिलेंगे।

Kartik Aryan Upcoming Movies –

कार्तिक आर्यन फिलहाल अपने भूल भूलिया ३ के शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में कार्तिक पहेली बार तृप्ति डिमरी के साथ दिखाई देंगे। उनकी आखरी फिल्म सत्त्यप्रेम की कथा रिलीज़ हुई थी। इस सिनेमा में उन्होंने किएरा आडवाणी से साथ काम किया था। दर्शको को ये जोड़ी काफी अछि लगी थी। भूल भूलिया ३ दिवाली के मौके पर रिलीज़ होने वाली है। कुछ समय पहले आशिकी ३ की खबर आयी थी जिसमे कार्तिक आर्यन काम करने की आशंका जताई जा रही थी।

 

Range Rover SV Car Specification

Maximum speed km/h 234
Acceleration (s) 0-100 km/h 6.3
Capacity (cc) 2 997
Maximum power (kW/rpm) 258 / 4 000 – 4 000
Maximum torque (Nm/rpm) 700 / 1 500 – 3 000
Transmission Automatic
Height (mm) 1 870
Length (mm) 5 252
Width with mirrors folded (mm) 2 047
Width with mirrors out (mm) 2 209
Front wheel track (mm) 1 700.3
Rear wheel track (mm) 1 702.3
Wheelbase (mm) 3 197
Ride height (mm) 294
Approach Angle 34.7°**
Departure Angle 29.0°**
Ramp Angle 25.9°**

 

यहाँ पर पढ़े –

Dadasaheb Phalke Award 2024 : किंग खान ने मारी बाजी।

Leave a Comment