Industrial Robot 2024: चीन के उद्योग व्यापार रोबोट के हाथ में काम। उत्पादन में भारी वृद्धि।

Industrial Robot : AI की इस दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ अपडेट आ रहा है। ऐसे में चीन पीछे रह जाये ऐसा नहीं हो सकता। पूरे दुनिया में सबसे ज्यादा Human Robot का इस्तेमाल चीन में हो रहा ऐसा अमेरिका में स्थित ‘Information Technology And Innovation Foundation” ने अपने एक रिपोर्ट में कहा है।

Human Robot का इस्तेमाल मेडिकल, एजुकेशन और ऐसे कई क्षेत्रों में हो रहा है। चीन में दुनिया के बाकि हिस्सों की तुलना में साढ़े बारह गुना अधिक रोबोट है। जिसका मतलब है की चीन में बाकि देशों के मुकाबले में बहुत तेज गति से रोबोट का इस्तेमाल हो रहा है।

हालाँकि चीन रोबोटिक तकनीक में सबसे आगे नहीं है। लेकिन उसे लम्बे समय का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। रिपोर्ट में कहा गया है की चीनी रोबोटिक्स कम्पनियां जल्द ही इसी दिशा में आगे बढ़ेगी। यह देखते हुए चीनी श्रमिकों को उत्पादन में कितना भुगतान किया जाता है। उसके अनुकूल रोबोट्स को काम करने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

Industrial Robot : Report

 

चीन में रोबोट का उपयोग उम्मीद से १२.५ गुना अधिक है। २०१७ में यह रेश्यो १.६ गुना था। २०२२ तक चीन ने एक लम्बा सफर तय किया है। और रोबोट तकनीक को चार गुना किया है।

७० फीसदी खपत अमेरिका में –

चीन की तुलना में अमेरिकी रोबोट उपयोग दर केवल ७० फीसदी है। रिपोर्ट में प्रमुख कम्पनिया के शोध और वैश्विक विशेषज्ञों की राय भी शामिल है। चीनी सरकार द्वारा रोबोटिक्स उद्योग को प्राथमिकता देने के साथ , चीन में रोबोट का उत्पादन और उपयोग तेजी से बढ़ता हुआ पाया गया है।

चीन विश्व में सबसे बड़ा औद्यौगिक रोबोटो में से ५२ प्रतिशत चीन में स्थापित किये गए थे। एक दशक पहले यह १४ प्रतिशत थी।

– ITIF

 

Leave a Comment