iQOO Z9 5G – Vivo की सब्सिडरी कंपनी और नए फीचर्स लाने से चर्चे में रहने वाली iQOO कंपनी ने अपना नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। जिसमे आपको Media Tek Dimensity 7200 प्रोसेसर से साथ साथ कई फिचर्स दिए गए है।
iQOO Z9 5G Phone Colors –
इस फोन में आपको दो कलर मिलते है । जिसको iQOO कंपनीने Brushed Green और Graphene Blue नाम दे रखे है । इस फोन में पीछे के तरफ से triangular patterns दिए है। जिससे ये फोन बहुत ही आकर्षक दिखाए देते है ।
iQOO Z9 5 G Phone Detailed Description –
iQOO Z9 Phone के right साइड में पावर और volume buttons है। ऊपर के तरफ में एक mic दिया है । और फोन के नीचे के साइड में चार्जिंग पिन USB TYPE C, sim slot और स्पीकर्स दिखाई देते है । बैक side me OIS camera ke साथ साथ एक फ्लैश भी दिया गया है । अगर display की बात करे तो ये डिस्प्ले 120Hz का फुल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है । बाहर के धूप में भी आप इस फोन को चला लेंगे क्योंकि इसके अंदर 1800 Nits ki brightness पॉवर दी गई है। Audio में भी कंपनीने 4 प्रकार के mode दिए है । ऑडियो के लिए आपको स्मार्ट ऑडियो, मूवीज ऑडियो, गेम्स ऑडियो,म्यूजिक ऑडियो ऐसे मोड़ दिए है । जिससे यूजर को काफी अच्छा experience मिलेगा।
iQOO Z9 5G Phone Android Version –
कंपनी ने ये फोन andriod version 14 par बनाया है। और ये भी दावा किया है की 2 साल तक andriod अपडेट्स मिलेंगे। उसके साथ साथ 3 साल तक के security updates भी मिलेंगे। iQOO कंपनी गेमिंग के लिए जानी जाती है । इसलिए उन्होंने गेम्स को अच्छे तरीके से चलाने के लिए Mediatek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया है। जिससे आपको कई सारे mode मिलते है । जैसे की Balance Mode , Monster Mode, ESports mode ।
iQOO Z9 5G Phone Camera –
इस फोन में 50 MP कैमरा के साथ में Sony IMX 882 Processor provide किया गया है । इस सेंसर से फोटो डिटेल्ड में आता है ।
अगर हम वीडियो की बात करे तो इसमें आप 4k with OIS 30fps वीडियो ले सकते हो ।
iQOO Z9 5G Phone Price –
5000 MAh की बैटरी मिलती है । 44 W power का चार्जिंग कर सकते हो । 8 GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत 17999 है। और 8GB + 256 GB वेरिएंट की कीमत 19999 है । इस फोन की सेल 14 मार्च से स्टार्ट होगी।
यहाँ पर पढ़े –