शैतान मूवी स्टोरी –
शैतान मूवी के बारे में संक्षिप्त में बताए जाए तो एक खुशहाल परिवार रहता है। ऐसे ही एक दिन पार्टी करने के लिए ये परिवार फार्म हाउस पर जाता है ।
उस फार्म हाउस पर एक आदमी आता है । उस आदमी की फोन की बैटरी लगभग खत्म हो चुकी थी। वो चार्जिंग के तलाश में उस परिवार के फार्म हाउस पर आता है। उसका नाम वनराज था।
आगे दिखाया गया है की वनराज उस परिवार में एक लड़की यानी जानवी को अपने वश में करता है । उसके बाद वनराज जैसा कहेगा जानवी वैसा करती है। ये अजीबो गरीब चीज़े देखकर ये परिवार डर जाता है ।
कुछ भी करके वो वनराज को घर से बाहर निकलने चाहते थे । ये वनराज कोन रहता है। वो जानवी को अपने वश में क्यों करता है । वनराज का लक्ष्य क्या रहता है । ये सारे सवालों के जवाब आपको शैतान मूवी देखकर ही पता चलेगे।
शैतान मूवी CASTING –
सिनेमा – शैतान
कलाकार – आर माधवन , अजय देवगन , ज्योतिका, जानकी बोड़ीवाला और अन्य
डायरेक्टर – विकास बहल
प्रोड्यूसर – अजय देवगन
टाइमिंग – 2 घंटे 12 मिनट
शैतान मूवी स्टोरी और डायरेक्शन
शैतान मूवी का ऐसा हुआ की कुछ तो अलग करने के चक्कर में सिनेमा अपने डायरेक्शन से भटक जाता है । मूवी का ट्रेलर देखकर जो अपेक्षा निर्माण होती है । वो अपेक्षा कंप्लीट नही होती है। फर्स्ट हाफ के बाद अचंबित करने वाले सीन दिखाई देते है । सिनेमा का क्लाइमैक्स अच्छा सेट किया गया है । लेकिन सैतान मूवी क्या संदेश देना है वो क्लियर नही होता। Overall सिनेमा का डायरेक्शन अच्छा हुआ है ।
शैतान मूवी अभिनय –
शैतान मूवी के स्टार्टिंग से आर माधवन ने अपने कार्य से देखने वालो को अच्छा एंटरटेन किया है । लेकिन अच्छी स्टोरी ना होने से उसका दमदार प्रदर्शन काम नही आता। अजय देवगन और ज्योतिका के काम भी ठीकठाक है। वनराज के वश में गई हुई जानवी ने अपना अभिनय भी अच्छा किया है ।